चम्पावत, अगस्त 13 -- टनकपुर। नायकगोठ निवासी सीमा देवी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगी। सीमा कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुई। केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज गांव से जुड़ी महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। टनकपुर नायकगोठ निवासी सीमा देवी एसएसबी के वाहन से दिल्ली रवाना हुई। आजीविका संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य करने वाली सीमा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आने वाले प्रदेश के 13 गांव से एक-एक महिला को आमंत्रित किया गया है। एसएचजी से जुड़ी इन महिलाओं के नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजे गए थे। सीमा देवी माधवी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...