चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अवधेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा सहित तैयारी समिति के सदस्य के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित थे। एसडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों से स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी ली। एसडीओ ने कहा कि धुमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होंगे। जिसमें देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...