मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र के वार्डों में बेहतर साफ-सफाई करने वाले 06 सफाई कर्मियों को नगर निगम की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि शुक्रवार को झंडोत्तोलन के बाद साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के 06 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में वार्ड संख्या 26 के सफाई कर्मी दीपक मल्लिक, वार्ड 08 की संजू देवी, जमादार शांति देवी, राजकुमार मांझी कूड़ा वाहन चालक बबलू मल्लिक और छोटा मशीन चालक प्रद्युम्न मंडल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...