संभल, अगस्त 12 -- तिरंगा मार्केट के व्यापारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 13, 14 और 15 अगस्त को हर दुकान पर तिरंगा फहराकर और सजावट कर पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि मार्केट में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, तिरंगा वितरण, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। व्यापारी ताहिर हुसैन ने सभी दुकानदारों से प्रेम, सम्मान और एकता के साथ स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। आर.बी. गेस्ट हाउस के स्वामी मोहम्मद जुबेर आलम ने कहा कि यह पर्व पिछले वर्षों की तरह इस बार भी उत्साह और उमंग के साथ यादगार बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नोमान प्रधान और संचालन दुर्वेश सैनी ने किया। बैठक में मो. आबिद हुसैन, हाजी मो. हबीब, राव आकिफ, मो. नाजिम, मो. आजम, मो. उसामा, मो. तसलीम, आदित्य शर्मा, तेजपाल सैनी, रि...