गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर की ओर से महिला एवं पुरुष वर्ग में 5 किमी. क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ प्रातः 6:30 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर रेलवे बस स्टेशन, विश्वविद्यालय चौराहा, छात्र संघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर होते हुए राजकीय उद्यान से स्टेडियम में समाप्त होगी। रेस में भाग लेने के लिए पंजीकरण 15 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से स्टेडियम में किया जाएगा और इसमें भागीदारी निःशुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...