देवरिया, अगस्त 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति से लवरेज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे तिरंगा फहराया जाएगा, जबकि स्टेडियम में बालक व बालिका रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिला कारागार में भी विविध कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है । सुबह पांच बजे सामूहिक प्रार्थना गुरुद्वारा, मस्जिद, गिरजाघर में आयोजित किया जाएगी। जबकि सुबह साढ़े छह बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की तरफ से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह साढ़े छह बजे क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सुबह आठ बजे सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके बाद कलेक्ट्रेट में डीएम द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। पौने नौ बजे डीए...