बेगुसराय, अगस्त 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनायो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैठक की गई। उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले टीम के चयन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फ्रेंडली मैच होगा। होमगार्ड कमांडेंट को परेड की तैयारी को लेकर सभी संबंधित के साथ बैठक कर रिहर्सल कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निद...