मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर। देशभक्ति की भावना और उत्साह से ओतप्रोत वातावरण में डीएवी पब्लिक स्कूल, जमालपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक, मुंगेर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थे। विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी रथ ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथि श्री अनुरंजन सिन्हा, भूतपूर्व सिंचाई अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और नाटिका शामिल थे। प्राचार्या लक्ष्मी रत्न अपने भाषण में कहा कि सिर्फ देशप्रेम ही पर्याप्त नहीं होता, साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्य बोध का भी ध्यान होना चाहिए। इधर वीटा सीनियर्स हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ ...