बागपत, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की लापरवाही से कोतवाली में बैठाया गया हमले का आरोपी फरार हो गया, लेकिन समय रहते पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और हवालात में बंद कर ताला भी जड़ दिया। क्षेत्र के बड़ागांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर बैठा दिया। इसी दौरान पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए। मौके का फायदा उठाकर ऋतिक कोतवाली से भाग निकला। थोड़ी देर बाद जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो बाइक और गाड़ियों से पीछा करते हुए रास्ते में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया। बताया गया कि उसने पुलिस से बचने के कई प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि आरोपी को अब हवालात में बंद कर दिया गया है ...