हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम आयोजित किए। तिरंगा रैलियों, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायी उद्बोधनों ने शहर के माहौल को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। नगर निगम परिसर से मेयर गजराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में स्कूली बच्चों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों और पार्षदों के साथ बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। शहीद स्थल पर झंडारोहण के बाद शहर के विभिन्न पार्कों में महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर निगम में महापौर और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने झंडारोहण किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम कर्मियों...