प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज । स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने 30 हजार से अधिक रेलकर्मियों को नि:शुल्क तिरंगा वितरित किया है, ताकि वह अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का संदेश फैलाएं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रहे 'हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा है। पिछले वर्ष तिरंगे के लिए शुल्क लेने पर विरोध हुआ था, इस बार इसे मुफ्त दिया गया है। पीआरओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि इससे न केवल रेलकर्मी बल्कि उनके परिवार व समुदाय भी राष्ट्रप्रेम से जुड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...