देहरादून, अगस्त 9 -- भाजपा मसूरी मंडल की बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें 12 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। बैठक में भाजपा मसूरी प्रभारी रतन सिंह चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा स्वतंत्रता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनायेगी व 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जन सहभागिता ली जायेगी। इस मौके पर भाजपा मसूरी प्रभारी व महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि 12 अगस्त से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों, युद्ध स्मारकों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुडी महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा व पुष्पाजंलि अर्पित की जायेगी, 13 अग...