फरीदाबाद, अगस्त 10 -- फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ओयो, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल और भीड़भाड़ वाले बाजारों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि पड़ोसी राज्यों और जिलों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुरक्षा एजेंट, आईबी और सीआईडी कर्मचारियों की जोनवार टीमें गठित की गई हैं, जो मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा, साइबर कैफे और सिम कार्ड विक्रेताओं की जांच कर रही हैं। थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी करने और वाहनों की लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्...