सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- पुपरी। स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीओ गौरव कुमार ने की। इसमें 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। पुपरी में बड़ी शान से ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। एसडीओ ने अनुमंडल कार्ट एवं अनुमंडल कार्यालय से ध्वजारोहण का शुभारंभ करने की बात कही। इस दौरान अन्य सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा को फहराने का समय सीमा निर्धारित की गई। एसडीओ ने सलामी परेड के दौरान राष्ट्रगान एवं बैंड की व्यवस्था डीएवी स्कूल को सौंपा। कहा कि दोपहर में प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच फैंसी मैच का आयोजन होगा। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सभी तैयारियों को तेज करने का दिश...