मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- 79वां स्वंतत्रता दिवस शुक्रवार को उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम उमेश कुमार व पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने जोश के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा नगरपालिका परिषद, विकास भवन सहित सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को ध्वजारोहण देशभक्ति गीतों के बीच हुआ। डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ एडीएम प्रशासन व वित्त एवं राजस्व, सिटी मजिट्रेट, सभी एसडीएम व कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद किया। इस मौके पर डीएम ने स्कूली छात्राओं को स्कूल बैग एवं स्वतंत...