प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, पीएसी, जीआरपी के अलावा फायर ब्रिगेड के कुल 28 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शौर्य और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक की कुल 318 लोगों की सूची में प्रयागराज के 18 और गृह मंत्रालय की कुल 486 चयनितों सूची में दस लोगों के नाम शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से शौर्य कार्य के लिए 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी के सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव को स्वर्ण पदक के साथ ही सीएफओ डॉ राजीव कुमार पांडेय, प्रयागराज सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता व शांतनु सिंह, मुख्य आरक्षी वंदन कटियार, आरक्षी संदीप कुमार सिंह, चतुर्थ वाहिनी पीएसी के आरक्षी महेंद्र कुमार यादव, रोहित कुमार, हरि प्रसाद, बृजेश कुमार यादव व अजवेंद्र स...