फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने तैयारियां शुरू कर दी है। सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में वेलकम गेट, मुख्य मंच और वार मेमोरियल की आकर्षक सजावट की जाएगी। साथ ही गुलदस्ते, फूलों के गमले, गुलाब की डंडियां और पुष्पचक्र की व्यवस्था भी की जाएगी। शहर में प्रशासन की ओर से सेक्टर-12 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। इस दौरान अनेक लोग परिवार के साथ टाउन पार्क में जाकर मौज मस्ती करते हैं। इसी उद्देश्य से सेक्टर-12 और 31 के टाउन पार्कों को आजादी के रंग में रंगने की तैयारी की गई है। सेक्टर-31 के टाउन पार्क के मुख्य द्वार और मंच को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा, ताकि शहर के प्रमुख कार्यक्रम स्थलों को उत्सव के रंग में रंगा जा सके। टेंडर का अन...