हाजीपुर, अगस्त 15 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय अक्षयवट स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। स्टेडियम सहित पूरे जिले के सरकारी और गैरसकारी कार्यालयों एवं महादलित टोले में के साथ-साथ शहर से गांव तक आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराएगा। बिहार के ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव अक्षयवट स्टेडिमय में ध्वजारोहण करेंगे। सुबह 09 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है। 8:55 बजे स्टेडियम के मुख्य समारोह में मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे। झंडोत्तोलण के पश्चात मंत्री जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मंत्री बेहतर व सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियो, पदाधिकारियों और आम नागरिकों को सम्मानित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह के लिए अक्षयवट ...