फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रा दिवस के मौके पर शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इस बाबत गुरुवार रात करीब दस बजे से ही तैयारी शुरू कर दी गई। शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रात करीब दस बजे से पुलिस नाके लगाकर ऐसे वाहनों को रोक रही है। साथ ही उसे अन्य मार्ग पर परिवर्तित कर रही है। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि भारी वाहनों के लिए शहर में प्रवेश प्रतिबंधित शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तक है। इस बाबत सभी वाहन चालक, ट्रांसपोर्टर आदि से कहा गया है कि वह जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान दूध, फल, सब्ज, खाद्य पदार्थ, दवाइयां,मेडिकल सप्लाई,अग्निशमन, एंबुलेंस, पुलिस एवं आपातकालीन सेवा वाहन,पेट्रोल, डीजल, सीएनजी ईंधन ले जाने वाले वाहन,...