घाटशिला, अगस्त 16 -- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने सबसे पहले अपने आवासीय कार्यालय तुरामडीह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इसके पश्चात यादव क्लब किताडीह, हाता प्रधान कार्यालय, हाता चौक सहित आधा दर्जन स्थानों पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का दिन है।" उन्होंने कहा कि आज जब भारत तरक्की के नए मुकाम हासिल कर रहा है, तब शिक्षा और रोजगार ही सच्ची आज़ादी का आधार हो सकते हैं। राष्ट्र की असली ताकत - युवा और विद्यार्थी वर्ग - को पढ़ाई और कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना होगा, तभी शहीदों के सपनों का भारत ...