हरदोई, अगस्त 29 -- हरदोई, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय बंद रहने और ध्वजारोहण न होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में शिक्षकों ने बीईओ को अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। विकासखंड हरियावां प्राथमिक विद्यालय जतुली में 15 अगस्त को कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचा। इससे ध्वजारोहण नहीं हो सका। जवाब-तलब होने पर शिक्षकों ने बताया है कि विद्यालय के मुख्य द्वार पर पानी भर जाने के कारण बच्चों ने पास के जूनियर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया। वहां शिक्षा मित्र ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्पष्टीकरण में एक शिक्षिका ने बताया कि उनका बच्चा बीमार था, जिसकी वजह से वह गाजियाबाद में थीं। उन्होंने वहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसका प्रमाण पत्र भी संलग्न किया। दूसरी शिक्षिका ने बताया कि उन्होंने स्वतंत्रता द...