देवघर, अगस्त 17 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विकास हाई स्कूल में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे विभिन्न तरह के गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों व अधिकारियों का मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों ने पिरामिड बनाकर अपनी शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। साथ ही कई आकर्षक झांकी पेश कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने भारत माता, इंडियन आर्मी, कमांडो व अन्य तरह के गतिविधियों के माध्यम से बताया कि आने वाले दिनों में उनके अंदर भी देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है। बच्चों की प्रस्तुति पर आगत अतिथियों व अभिभावकों ने जमकर तालिया बजाई व उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह की वंदेमातरम गीत पर आकर्षक प्रस्त...