नई दिल्ली।, अगस्त 15 -- Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 12वीं बार गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार 11 बार भाषण दिया है। वहीं, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कुल 17 बार लाल देश को संबोधित किया था। नेहरू के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से सर्वाघिक संबोधित करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी मॉडल के विस्तार पर भारत के अडिग रुख पर बोल सकते हैं। व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति प्रतिकूल रुख से उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता के माहौल पर भी बोल सकते हैं। प्रधानमंत्री पिछले काफी सम...