मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान प्रस्तुति के लिए पांच स्कूल की टीम बनी है। शनिवार को इन स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है। संबंधित स्कूल अपने यहां की छात्राओं की टीम को निर्धारित स्थल पर बैंड और संगीत शिक्षक के साथ पहुंचाएंगी। समाहर्ता आवास से लेकर पुलिस केन्द्र पर 15 अगस्त को छात्राएं राष्ट्रगान की प्रस्तुति देंगी। चैपमैन स्कूल की बच्चियां समाहर्ता आवास और खुदीराम बोस स्टेडियम में प्रस्तुति देंगी, वहीं राधा कृष्ण केडिया की बच्चियां आयुक्त कार्यालय और समाहरणालय में, चैपमैन की दूसरी टीम शिक्षा भवन और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुति देंगी। राधा देवी बालिका हाईस्कूल की टीम गृह रक्षावाहिनी केन्द्र और पुलिस केन्द्र में, सराय सैयद अली बालिका स्कूल की छात्राएं डीईओ और आयुक्त आवास, उत...