बेगुसराय, अगस्त 2 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल सभागार में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीओ सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार ही शकरपुरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। एसडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से सार्वजनिक झंडोत्तोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर 2 बजे से उच्च विद्यालय शकरपुरा के मैदान में जनप्रतिनिधि एकादश और अन...