नई दिल्ली, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ के सिनेमा प्रेमियों को एक शानदार सौगात मिलने जा रही है। शहर के 13 मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति से भरपूर फिल्म स्काई फोर्स फ्री दिखाई जाएगी। यह फिल्म स्कूल के बच्चों और आम जनता के लिए पूरी तरह निशुल्क होगी। डीएम विशाख जी ने बताया कि, यह सुविधा 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी। शहर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाने के लिए विशेष शो आयोजित किए गए हैं, जिनकी कुल सीटों की क्षमता 2151 है। इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना है। डीएम ने बताया कि फिल्म के शो 30 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों, 30 फीसदी स्कूल-कॉलेज के छात्रों, 30 फीसदी जनसामान्य और 10 फीसदी दिव्यांगों के लिए आरक्षित किए गए हैं। किसी प्रकार क...