लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को मीड डे मील में अबकि लड्डू, हलवा व खीर परोसे जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं उत्तर प्रदेश मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी निर्देश पहले जारी किए जा चुके हैं। उसी क्रम में मीड डे मील में बच्चों को मीठा एवं रूचिकर भोजन यथा लड्डू, हलवा एवं खीर दिए जाने के लिए यह अलग से निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...