गढ़वा, अगस्त 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय मानस गंगोत्री नर्सिंग कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कॉलेज के चेयरमैन संजय सिंह ने झंडोतोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। उसके बाद कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित हुई। उसमें कॉलेज के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सामूहिक नृत्य, भाषण की प्रस्तुति दी। उसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को कॉलेज के चेयरमैन संजय सिंह, बीडीओ नंदजी राम, जिला पार्षद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया बेबी देवी, पूर्व मुखिया मधुलता कुमारी व वाइस प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। मौके पर चेयरमैन संजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एकता और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ...