खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के सभी महादलित टोले में टोले के बुजूर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के महादलित टोलों की सूची तैयार की जा चुकी है। वहीं किस टोले में कौन झंडोतोलन करेंगे।इसकी सूची भ्ीा तैयार की जा रही है। इसके अलावा इन सभी टोले में जिला से लेकर प्रखंडस्तर तक के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जेएनकेटी में होगा मुख्य समारोह: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेएनकेटी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर की समुचित साफ सफाई कराने के न...