नई दिल्ली, अगस्त 15 -- डबल ओलंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने खास अंदाज में देश को सलाम किया। मनु भाकर शूटिंग के लिए फेमस हैं, लेकिन उन्होंने अलग अंदाज में अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मनु भाकर ने अपने सोशल हैंडल्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वायलिन पर राष्ट्रगान की धुन बजाते हुए नजर आईं। मनु ने वीडियो के कैप्शन में भावुक शब्दों में लिखा, "इस स्वतंत्रता दिवस पर उस धुन को बजाने की कोशिश की, जो मेरे दिल के सबसे करीब है। हर बार जब मैं भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, मेरी इच्छा रहती है कि मैं पोडियम पर खड़ी होकर राष्ट्रगान सुनूं। आमतौर पर हम बैठकर वायलिन बजाते हैं, लेकिन इस बार अनायास ही खड़े होकर बजाया। यह देश के प्रति वो सम्मान है, जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। जय हिंद!" View ...