गुड़गांव, अगस्त 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 12 अगस्त की शाम 5:00 बजे से 13 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे तक और 14 अगस्त की शाम 5:00 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे तक तक भारी वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने भारी वाहन चालकों को सलाह दी है कि अगर उन्हें दूसरे राज्यों या जिलों में जाना है तो वे केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करें। इसके अलावा, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वाहनों को केवल निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने का निर्देश दिया गया है। यह दिशानिर्देश गुरुग्राम और दिल्ली में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को सुरक्षित बनाने के लिए जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...