बक्सर, अगस्त 13 -- बक्सर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बुधवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम आर्य ने तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाग लेने वाले सभी प्लाटून का निरीक्षण किया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...