भभुआ, अगस्त 16 -- चैनपुर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा मार्च कर की नारेबाजी पार्टी की ओर से थाना के समीप कार्यकर्ताओं ने आयोजित की सभा (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को भाकपा माले की जिला कमेटी द्वारा कैमूर के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में तिरंगा मार्च निकाला गया। चैनपुर बाजार के प्रमुख मार्गो पर मार्च करते हुए कार्यकर्ताओं ने चैनपुर थाना के समीप सभा की। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, मतदाता बचाओ, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार एसआईआर के नाम पर सभी प्रवसी मजदूरों खासकर दलित, मुस्लिम, महिलाओं के नाम मतदाता सूची से काटकर सत्ता दखल करना चाहती है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे। नेताओं ने कहा कि अगर बाहर रहकर काम करने से मतदाताओ...