फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। बहादरपुर गांव में जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। भारी बारिश के बावजूद काफी ग्रामीणों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। डीसी विक्रम सिंह और सीपी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। सरपंच रविंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। गांव को मिलेगा स्वच्छता सम्मान, जनसहयोग की सराहना डीसी विक्रम सिंह ने गांव बहादरपुर को आगामी 15 अगस्त को स्वच्छता और समग्र रखरखाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलने वाले सम्मान की जानकारी दी। उन्होंने इसे गांव की एकजुटता और जागरूकता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अन्य गांवों को भी प्रेरणा देगा। भारी बारिश के बावजूद ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि सरकार की यह पहल लोगों को लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्...