नैनीताल, अगस्त 11 -- नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तल्लीताल बाजार में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। आयोजकों के अनुसार प्रतिभागी बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रीय नेताओं तथा विभिन्न सांस्कृतिक वेशभूषाओं में सजकर मंच पर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दिन तल्लीताल बाजार क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया जाएगा। आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। आयोजकों ने स्थानीय निवासियों से बच्चों को प्रोत्साहित करने की ...