मधुबनी, अगस्त 7 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक बुधवार को की गई। पूर्व की तरह उल्लास के साथ श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में एसडीओ के द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन किये जाएंगे। अपराह्ण बाद इसी परिसर में प्रशासन और प्रेस के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सार्वजनिक झंडोत्तोलन के समय स्काउट गाइड, निजी विद्यालय के बच्चे एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे परेड में शामिल होंगे। राष्ट्रगान के लिए सएस ज्ञान भारती एवं झंडा गीत के लिए परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का चयन किया गया। सभी महादलित टोले में बीडीओ के निगरानी में झंडोत्तोलन किये जाने, ईओ के द्वारा साफ-सफाई बनाये रखने, यातायात को सुदृढ़ रखने के लिए सर्किल इंस्...