गढ़वा, अगस्त 18 -- रंका, प्रतिनिधि। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बालिक और बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता सहित अन्य खेल का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीओ रुद्र प्रताप, डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पासवान, बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिवपूजन तिवारी, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया। बालिका वर्ग के मैच में प्लस टू हाई स्कूल के बालिका व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बालिकाओं के साथ पहला मैच खेला गया। उसमें प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं ने दो गोल से जीत हासिलकी। वहीं बालक वर्ग में हाईस्कूल बरदरी और सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के छात्रों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। उसमें बरदरी स्कूल की टीम तीन गोल से ज...