मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। डीएम आनंद शर्मा ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पुलिस केन्द्र मैदान की तैयारी एवं मंच सज्जा के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिए। वर्षा की स्थिति को देखते जरूरी सुझाव दिए। मुख्य समारोह में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन होगा। जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह मुख्य समारोह में झंडोतोलन करेगी। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर अधिकारी सम्मानित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री देंगे भामाशाह सम्मान : कर संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन व्यवसायियों को स्वतंत्रता दिवस पर जिला की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह भामाश...