पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहराया जायेगा। शहर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा। जहां प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। इसी जगह से जिलेवासियों के नाम मुख्य अतिथि का सम्बोधन होगा। साथ ही पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों की परेड एवं झांकियां कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी। मुख्य कार्यक्रम को लेकर इन्दिरा गांधी स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया- संवारा गया है। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को पूरे आन- बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फराया जाएगा। इस मौके पर कृतज्ञ पूर्णिया वासी राष्ट्र की शान तिरंगा को सलामी देंगे। साथ ही आजादी के दीवाने वीर बलिदानी एवं राष्ट्र के महापुरूषों को लोग नमन करेंगे। --- -: सुरक्...