आगरा, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगह चेकिंग कराई गई। यह सतर्कता शनिवार को भी जारी रहेगी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कमिश्नरेट के तीनों जोन में पुलिस को अलर्ट किया गया है। स्वंतत्रता दिवस पर अवकाश रहता है। सुबह स्कूल और सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम होते हैं। दोपहर से शाम तक बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भीड़ रहती है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। तीनों जोन के डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जाए। शुक्रवार को सिटी जोन में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। होटलों के रजिस्टर खंगाले गए। कर्मचारियों से पूछा गया कि कोई बिना आईडी के तो नहीं रुक गया। बाहर स...