पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस पर इंडो नेपाल बार्डर से लेकर उत्तराखंड बार्डर पर एसएसबी और पुलिस अलर्ट है। एसएसबी ने नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। 26 वीं वाहिनी एसएसबी ललौरीखेड़ा मुख्यालय के अफसरों ने भी नेपाल सीमा पर डेरा जमा दिया। जिले में एसपी के आदेश पर सिनेमा हाल, होटलो, ढाबों और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। इससे वाहन चालकों, होटल मालिकों में हड़कंप मचा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। जिले से सटी भारत-नेपाल सीमा खुली है। सीमा खुली होने के कारण लोगों का एक-दूसरे देश को आना-जाना रहता है। देशद्रोही ताकतें भी खुली सीमा का लाभ उठाकर भारत में प्रवेश करने का प्रयास करती हैं। खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर घुसपैठ होने की आशंका जताई थी। इसको लेकर सीमा पर तैनात एसएसबी, सिविल पुल...