नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट में तैनात कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला समेत 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कमिश्नरेट गौतमबुद्घनगर की तरफ से गुरुवार को जानकारी दी गई कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें वीरता पुरस्कार, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व डीजीपी प्रशंसा चिन्ह शामिल है। सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश का प्रशंसा चिन्ह का रजत पदक सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला, फेज वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान, मुख्य आरक्षी विकास तोमर, मोहम्मद रफीक, शैलेंद्र कुमार और कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, पिंकू पंवार व विक्रम सिंह राणा को दिया गया है। सेवाभिलेख...