गाजीपुर, अगस्त 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाये जाने के लिए शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 14 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों और भवन सहित अन्य इमारतों को रोशन करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। सीडीओ ने बताया कि 15 अगस्त के सुबह 6:30 बजे से 07: 00 बजे तक क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह सात बजे से 7:45 बजे से प्रभात फेरी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से निकलकर कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त होगी। सुबह 08:00 बजे ध्वजारोहण/राष्ट्रगान एंव प्रातः 8:30 बजे से राईफल क्लब ग्राउण्ड मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद परिवार को सम्मानित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। साथ 8:00 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी, ग...