चम्पावत, अगस्त 8 -- स्वतंत्रता दिवस पर निकलने वाली प्रभात फेरी नशा मुक्ति का संदेश देगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। लोहाघाट में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बताया कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस दौरान जयंती भवन से वीर कालू सिंह माहरा चौराहे तक ट्रेफिक बंद रहेगा। वीर कालू सिंह माहरा, शीतला माता मंदिर, पीजी कॉलेज मार्ग, मीना बाजार, हथरंगिया, राय चक्की, स्टेशन बाजार, खड़ी बाजार, गांधी चौक के पास पुलिस की व्यवस्था रहेगी। दमकल और एंबुलेंस शीतला माता मंदिर के पास खड़ी होगी। पालिकाध्यक्ष ने सभी स्कूलों से नशा मुक्ति बैनर बनाने के लिए कहा। बैठक में ईओ सौरभ नेगी, थाना निरीक्षक अशोक कुमार, प्राशिसं जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा, कै. आरएस देव, निर्मल माहर...