फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त को जिले मेमं दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बुधवार को रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जीआरपी और पुलिस ने जांच अभियान चलाया। जीआरपी से मिली बुधवार को ओल्ड रेलवे स्टेशन पर डॉग और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की। संदिग्ध सामानों की जांच की गई। वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगती सीमाओं को सील कर दिया है। नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई बगैर अनुमति के ड्रोन उड़ाते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अवैध तरीके चाइनीज मांझा बेचने वालों ...