गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को लाल किले पर कार्यक्रम के कारण गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली रेलवे रूट दो घंटे प्रभावित रहा। इस दौरान गाजियाबाद से चलने वाली पांच ट्रेन रद्द रहीं। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली शाहदरा रेल रूट सुबह 6:45 से 9:00 बजे तक बंद रहा। बदले हुए शेड्यूल को संबंधित स्टेशन प्रभारियों को अवगत करा दिया गया था। इस दौरान सभी स्टेशनों पर उद्घोषणा कर यात्रियों को लगातार इसकी जानकारी दी गई। वहीं, लंबी दूरी की कई ट्रेन के घंटों विलंब से आने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई। गाजियाबाद स्टेशन पहुंचने वाली छह से ज्यादा ट्रेन दो से चार घंटे की देरी से पहुंचीं। सरकारी अवकाश होने के कारण लोकल ट्रेन में दैनिक यात्री की भीड़ नहीं होने से राहत मिली, लेकिन मेल और एक्सप्रेस के यात्री परेश...