जमुई, अगस्त 18 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई वार्ड नंबर 02 स्थित आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। तिरंगे की शान के साथ पूरा विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण , राष्ट्रीय गान एंव दीप प्रज्वलित से हुई। छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह से भरे देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और लघु नाटिकाओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा प्रस्तुत की। मंच संचालन तुबा फिर्दोष ने की । सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ग...