जामताड़ा, अगस्त 8 -- स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिवसीय अधिविद्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय,13 को क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले तीन दिवसीय अधिविद्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को समाज कल्याण समिति परिसर,जामताड़ा में डॉ बी के शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि समाज कल्याण समिति परिसर में समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को अधिविद्य कार्यक्रम,14 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक सह अधिविद्य कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी एवं 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस बैठक में सभी के विचार विमर्श से कार्यक्रम की रूपरेखा सूची एवं सभी प्रकार की तैयारी की रणनीति तैयार की...