हापुड़, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस पर यहां रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली तीन ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ेगा। शटल पैसेंजर को साहिबाबाद तक चलाया जाएगा, जबकि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस का संचालन भी देरी से होगी। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व पर दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली तीन गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 14042 (देहरादून-दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस) 14 अगस्त को एक घंटा दस मिनट देरी से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलेगी और अन्य रेलवे स्टेशन को भी देरी से पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12038 (दिल्ली-कोटद्वार सिद्धवली जनशताब्दी एक्स...