गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक की अगुवाई उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडा मैदान में किया जाएगा। जहां प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके साथ ही प्रमुख चिन्हित स्थलों पर भी निर्धारित समय में झंडोतोलन किया जाएगा। डीसी ने समारोह में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही आमंत्रण पत्रों का समय पर वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित करने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गय...